Coronavirus: कोरोना वायरस के चपेट में आया एक्टर हिमांश कोहली का परिवार
हिमांश कोहली (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके माता-पिता और उनकी बहन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए हैं और सिर्फ वह ही इस महामारी की चपेट में आने से बचे रहे हैं. हिमांशु ने कहा, "घर में मैं इकलौता स्वस्थ इंसान हूं और मुझ पर दो जिम्मेदारी है, एक अपने परिवार की देखभाल करना और दूसरा कोविड संक्रमितों के क्लब में खुद को शामिल न करना. बेशक इसे मैनेज करना आसान नहीं है, लेकिन इस वक्त मेरे परिवार को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है और खुशकिस्मती से मुंबई रहने और घबराने की जगह मैं यहीं हूं."

हिमांशु ने बताया उनके परिवार के ये तीन सदस्य फिलहाल एक ही कमरे में साथ रह रहे हैं. अभिनेता ने कहा, "मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं. हमने अपने यहां काम करने वालों को भी एक अलग कमरा और एक अलग वॉशरूम दे रखा है. यह भी पढ़े: Genelia D’Souza tested Negative for COVID: जेनेलिया डिसूजा ने कोरोना से जीती जंग,इमोशनल होकर बोली -बहुत खुश हूं कि अब मैं अपने परिवार के साथ हूं

परिवार के किसी भी संक्रमित सदस्य को कमरे से बाहर आने या किसी दूसरे के वॉशरूम को यूज करने की इजाजत नहीं है. दरवाजे तक सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और हम हर दो घंटे में घर को सैनिटाइज कर रहे हैं."