कोरोना का कहर: अजय देवगन ने कोरोना के प्रकोप के चलते फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर लिया बड़ा फैसला
अजय देवगन (Photo Credits:m Instagram)

Coronavirus in India: कोरोनावायरस के चलते हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है फिर चाहे वो मंदिर, मस्जिद हो या अन्य कोई सार्वजनिक स्थल, इस बिमारी के प्रकोप के डर से लोग घर से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं. ऐसे में अब मुंबई में भी फिल्म और टीवी की शूटींग पर ब्रेक लगा दिया गया. लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) की शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन आज अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्मसिटी पहुंचे थे लेकिन उन्हें ऐन मौके पर वापस लौटना पड़ा. इसी के साथ सेट पर मौजूद 350 कमर्चारियों को भी वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: कोरोना का असर: COVID-19 से परेशान पारस छाबड़ा-शहनाज गिल के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ के मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

महाराष्ट्र सरकार के आदेश के चलते फिल्मसिटी के भी सभी शूट्स को रद्द किया गया और इसके बाद स्टूडियो के गेट्स बंद कर दिए गए. अब ये गेट 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

सरकार ने धारा 144 (Section 144) लगा दी है और इनके पास पैकअप करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. ऐसे में सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैकअप किया गया. उल्लेखनीय है कि फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का निर्देशन अभिषेक दूधिया (Abhishek Dudhaiya) ने किया है. ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी को पेश करती है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते फिल्म और टेलीविजन फेडरेशन ने 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक शूटिंग पर लगाई रोक

फिल्म में संजय दत्त, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क, पवन शंकर और प्रणिता शुभाष लीड रोल में हैं.