फिल्म 'गुड न्यूज' को लेकर विवाद, कर्नाटक हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'गुड न्यूज' अपनी रिलीज को लेकर विवादों में घिर गई है. फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर की गई है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि 'बत्रा' उपनाम के दो दंपति एक निजी क्लिनिक को बच्चा पैदा करने के लिए आईवीएफ सहायता के लिए चुनते हैं.

फिल्म 'गुड न्यूज' (Photo Credits: IANS)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) अपनी रिलीज को लेकर विवादों में घिर गई है. फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका (Public Interest Litigation/PIL) कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर की गई है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि 'बत्रा' (Batra) उपनाम के दो दंपति एक निजी क्लिनिक को बच्चा पैदा करने के लिए आईवीएफ सहायता के लिए चुनते हैं. हालांकि, क्लिनिक गलती से शुक्राणुओं को बदल देता है, जिससे उलझन पैदा हो जाती है.

न्यूज मिनट के अनुसार, मैसूरु स्थित एक एनजीओ ने फिल्म के विषय पर आपत्ति जताई है. यस ट्रस्ट नामक एक एनजीओ के अध्यक्ष मीर समीम रजा ने जनहित याचिका दायर की है.

यह भी पढ़ें : Good Newwz Movie Review: एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और ड्रामा से भरी है अक्षय कुमार-करीना कपूर की फिल्म ‘गुड न्यूज’

याचिका में कहा गया है कि फिल्म का विषय उलझन पैदा करता है क्योंकि इसे देखने के बाद दर्शकों को इस बात पर यकीन हो सकता है कि इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) केंद्र अक्सर ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे उनके व्यापार पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.

Share Now

\