मशहूर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudhaa Chandran) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में नाम काम चुकी सुधा चंद्रन ने कल एक वीडियो शेयर करके एअरपोर्ट पर होने वाली परेशानी को सामने रखा था और मामले में पीएम मोदी से गुजारिश की थी. दरअसल एक हादसे में सुधा चंद्रन अपने पैर खो चुकी हैं. ऐसे में जब भी वो हवाई यात्रा करती हैं. एअरपोर्ट अथॉरिटी उनसे उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने को कहते हैं. जिससे परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बार बार होने वाली जांच से परेशानी को सामने लाया है.
जिसके बाद अब CISF ने सुधा चंद्रन को होने वाली परेशानी के लिए माफी मांगी है. CISF ने ट्वीट करके भरोसा दिलाया कि वो इस मामले की जांच करेंगे कि आखिर महिला सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रोस्थेटिक्स हटाने का अनुरोध क्यों किया? हम भरोसा दिलाते हैं कि यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो.
CISF apologises to actor Sudhaa Chandran after she shared a video on being stopped at airport for prosthetic limb. "We'll examine why the lady personnel concerned requested Sudhaa Chandran to remove prosthetics & assure that no inconvenience is caused to travelling passengers." pic.twitter.com/oaVThYB0Lv
— ANI (@ANI) October 22, 2021
वैसे आपको बता दे कि इस वीडियो में सुधा चंद्रन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीनियर सिटीजंस के लिए एक कार्ड जारी करने की अपील की है ताकि एयरपोर्ट पर उनको चेक इन और चेक आउट करते समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.