Chhaava OTT Release: विक्की कौशल की ‘छावा’ जल्द मचाएगी ओटीटी पर धमाल, Netflix पर देगी दस्तक

Chhaava OTT Release: बॉलीवुड की चर्चित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर यह ऐतिहासिक फिल्म थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘छावा’ 11 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रूप में रिलीज हो सकती है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा की पुष्टि नहीं की गई है.

फिल्म की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनकी वीरता और बलिदान को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है. ‘छावा’ में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी यसुबाई का किरदार निभाया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, वेशभूषा और ऐतिहासिक ट्रीटमेंट को लेकर पहले ही काफी तारीफें हो चुकी हैं. अब ओटीटी पर इसकी रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि वो दोबारा इस शौर्यगाथा को अपने घर बैठे देख सकें.

11  अप्रैल को ओटीटी पर 'छावा':

यदि यह रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर ‘छावा’ देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव बनने वाला है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है और अभी भी सिनेमाघरों में इसके शोज जारी हैं.