मशहूर राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबाक राय रखते दिखाई दे जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला जब चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी रिलीज होने जा रही फिल्म दिल बेचारा को लेकर क्रिटिक्स को लताड़ लगाते हुए फिल्म का सही से रिव्यू करने की बात कही. जिसके चलते फिल्म क्रिटिक और विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) और चेतन भगत में ट्विटर पर बहस शुरू हो गई. इस दौरान राइटर ने विधु विनोद चोपड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कारण वो सुसाइड के बेहद करीब पहुंच गए थे.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को लेकर चेतन ने सबसे पहले ट्वीट किया और तमाम क्रिटिक्स को फटकार लगाते हुए लिखा कि सुशांत की लास्ट फिल्म इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं. मैं तमाम क्रिटिक्स से कहना चाहूंगा कि इस बार समझदारी से लिखे और ओवर स्मार्ट ना बने. बकवास ना लिखे. अपनी गंदी ट्रिक्स का इस्तेमाल भी ना करें. आप सभी ने पहले ही कई जिंदगियां खराब कर दी है. लेकिन अब बस करें. हम सब देख रहें हैं.
Sushant's last film releases this week. I want to tell the snob and elitist critics right now, write sensibly. Don't act oversmart. Don't write rubbish. Be fair and sensible. Don't try your dirty tricks. You have ruined enough lives. Now stop. We'll be watching.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
चेतन का ये ट्वीट अनुपम चोपड़ा को पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने जवाब में लिखा कि हर बार हम सोचते हैं कि कोई इससे नीचे गिर सकता है! लेकिन वो गिर जाता है. इसी ट्वीट के बाद चेतन अनुपमा पर बुरी तरह से नाराज हो गए. उन्होंने जवाब में लिखा कि 'मैम आपके पति ने मुझे सबके सामने जलील किया था, बिना शर्म किया बेस्ट स्टोरी के सारे अवॉर्ड्स खुद ले लिए थे, मेरी ही कहानी के लिए मुझे क्रेडिट देने से इनकार कर दिया था. उनके चलते आत्महत्या करने के करीब पहुंच गया था. तब आप सब कुछ देख रही थीं, उस वक़्त सोच-समझ का स्तर कहां था'.
Ma'am, when your husband publicly bullied me, shamelessly collected all the best story awards, tried denying me credit for my story and drove me close to suicide, and you just watched, where was your discourse? https://t.co/CeVDT2oq47
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
चेतन भगत के इस ट्वीट की लोग उनके खिलाफ खड़े दिखाई दिए तो कई लोग चेतन भगत की तारीफ़ करते नजर आए.