Man Enters Emergency Ward on Bike: मध्य प्रदेश में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' के एक सीन को हूबहू दोहराते हुए एक शख्स अपने दादा को बाइक पर बेहोश हालत में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंच गया. यह घटना भोपाल से लगभग 450 किलोमीटर दूर सतना के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में हुई. शनिवार देर रात नीरज गुप्ता के दादा की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बाइक पर अस्पताल ले जाया गया.
घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें गुप्ता को अपनी बाइक को इमरजेंसी वार्ड के बीचोबीच रोकते देखा जा सकता है. उनके पीछे एक सुरक्षाकर्मी भी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है और घटना को रिकॉर्ड कर रहा है. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी बेहोश दिख रहे बुजुर्ग को बाइक से उतारने में उनकी मदद करते हैं. गुप्ता को तब अपनी बाइक को पीछे हटाते हुए वार्ड से बाहर निकलते देखा जाता है, जिससे अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया. बाद में वह अपने दादा के बारे में जानने के लिए अस्पताल वापस भागे. घटना की जानकारी मिलने पर इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने गुप्ता को फटकार लगाई.
सतना जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बाइक सवार युवक फिल्मी स्टाइल में मरीज को लेकर अंदर घुसा, वीडियो हुआ वायरल @Collector_Satna @healthminmp #BSTV #BSTVNEWS #LatestNews #latest #latestviralvids #latestupdates #Emergency #hospital #satnanews pic.twitter.com/qaQasAi6zW
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 11, 2024
यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोग गुप्ता की स्थिति की गंभीरता को समझने में नाकामी के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं, जबकि अन्य उन परिस्थितियों पर सवाल उठा रहे हैं, जिसने उन्हें ऐसा कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया.
हालांकि फिल्मों में इस तरह के दृश्य रोमांचकारी लग सकते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में अस्पताल के परिसर में इस तरह की हरकतें खतरनाक हो सकती हैं और मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं.