BTS Song Dynamite Video: K-Pop Band के नए गाने 'डायनामाइट' ने सेट किया नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 600 मिलियन के पार हुए व्यूज!
साउथ कोरिया के पॉपुलर म्यूजिक बैंड अक्सर अपने गानों के चलते मीडिया में छाए रहते हैं. उनके नए-नए म्यूजिक एलबम्स इंटरनेट पर धूम मचाते आए हैं और उनका लेटेस्ट गाना भी कुछ ऐसा ही करता नजर आ रहा है. इस बैंड ने अपना नया गाना 'डायनामाइट' रिलीज किया है जिसे इंटरनेट पर 600 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त हो चुके हैं.
BTS Song Dynamite Video: साउथ कोरिया के पॉपुलर म्यूजिक बैंड अक्सर अपने गानों के चलते मीडिया में छाए रहते हैं. उनके नए-नए म्यूजिक एलबम्स इंटरनेट पर धूम मचाते आए हैं और उनका लेटेस्ट गाना भी कुछ ऐसा ही करता नजर आ रहा है. इस बैंड ने अपना नया गाना 'डायनामाइट' रिलीज किया है जिसे इंटरनेट पर 600 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज प्राप्त हो चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो को अगस्त में रिलीज किया गया था और ये यूट्यूब पर काफी शानदार तरीके से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
इस गाने में ब्लैक पिंक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोरियाई म्यूजिक ग्रुप के सबसे उभरते म्यूजिक वीडियो में अपनी जगह कायम कर ली है. बीटीएस का डायनामाइट सॉन्ग 9वां ऐसा वीडियो है जिस्नेब 600 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. ये उनका पहला अंग्रेजी गाना है जुस्नेब बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट पर सात हफ्तों तक अपनी जगह बनाई रखी.
देखें ये वीडियो:
ये गाना जोश और सकारात्मकता से भरा हुआ है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान लोगों के मन में संयम लाने की शक्ति है. इस गाने के रिलीज के महज 24 घंटों में इसे 101.1 मिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके थे.
हाल ही में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड 2020 के दौरान बीटीएस ग्रुप ने 'डायनामाइट' के लिए गाना और म्यूजिक वीडियो ऑफ 2020 का अवॉर्ड जीता.