Border 2: 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज! वॉर ड्रामा में सनी देओल की दहाड़, वरुण-दिलजीत और अहान का दमदार एक्शन
सनी देओल की मच-अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर 15 जनवरी को 'आर्मी डे' के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. 1971 के युद्ध पर आधारित इस फिल्म में थल, नभ और जल सेना का अद्भुत पराक्रम देखने को मिलेगा. 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में इस बार सनी के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे.
‘Border 2’ Trailer Out: भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित वॉर फिल्म 'बॉर्डर' (Border) के 28 साल बाद, इसके आधिकारिक सीक्वल 'बॉर्डर 2' (Border 2) का ट्रेलर गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को रिलीज कर दिया गया. निर्देशक अनुराग सिंह (Anurag Singh) की इस फिल्म का 3 मिनट 35 सेकंड का ट्रेलर देशभक्ति, जबरदस्त एक्शन और रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स से भरा है. आर्मी डे के खास मौके पर रिलीज हुआ यह ट्रेलर सोशल मीडिया (Social Media) पर आते ही वायरल (Viral Video) हो गया है, जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में पाकिस्तान (Pakistan) को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Border 2: बीएसएफ के जवानों के साथ वरुण धवन की मस्ती, 'घर कब आओगे' गाने पर जमाया रंग (Watch Video)
तीनों सेनाओं का संयुक्त पराक्रम
1997 की 'बॉर्डर' जहां मुख्य रूप से 'लोंगेवाला की लड़ाई' और थल सेना पर केंद्रित थी, वहीं 'बॉर्डर 2' का कैनवास काफी बड़ा है. इस बार फिल्म में भारतीय सेना की तीनों शाखाओं—थल, वायु और नौसेना—के शौर्य को दिखाया गया है.
- सनी देओल: कर्नल फतेह सिंह कलेर के रूप में पूरी बटालियन का नेतृत्व कर रहे हैं.
- वरुण धवन: थल सेना के मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में फ्रंटलाइन पर मोर्चा संभाले हुए हैं.
- दिलजीत दोसांझ: वायुसेना के अधिकारी (फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों) के रूप में आसमान से दुश्मनों पर कहर ढा रहे हैं.
- अहान शेट्टी: भारतीय नौसेना (Navy) के जांबाज अफसर के रूप में समुद्र में दुश्मनों को धूल चटाते दिख रहे हैं.
Watch the Trailer of ‘Border 2’
'लाहौर तक' गूंजने वाले दमदार डायलॉग्स
फिल्म का ट्रेलर अपनी भारी-भरकम डायलॉगबाजी के लिए चर्चा में है। सनी देओल का एक संवाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है:
‘हमे क्या हराओगे... अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं.’
इसके अलावा, ट्रेलर के अंत में सनी देओल पूछते हैं, ‘आवाज़ कहां तक जानी चाहिए?’ जिस पर जवान जवाब देते हैं, ‘लाहौर तक!’ वरुण धवन का डायलॉग—‘पूजा भले ही राम जी की करें लेकिन तेवर परशुराम के रखते हैं’—भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
तकनीक और पुरानी यादों का संगम
टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आधुनिक VFX का जमकर इस्तेमाल किया गया है, खासकर हवाई हमलों और नौसेना के दृश्यों में। फिल्म में 'बॉर्डर' के आइकॉनिक गाने ‘घर कब आओगे’ का नया संस्करण भी सुनने को मिलेगा, जो फिल्म में भावनात्मक गहराई जोड़ता है. मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा सैनिकों के परिवारों की भूमिका में नजर आएंगी, जो युद्ध के पीछे के संघर्ष को दिखाएंगी. यह भी पढ़ें: ‘हमने एक-दूसरे से बात की’: अलग-अलग प्रार्थना सभाओं पर Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी; परिवार में अनबन की खबरों को बताया गलत
शूटिंग और रिलीज की जानकारी
फिल्म की शूटिंग झांसी और पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) जैसे वास्तविक स्थानों पर की गई है, ताकि सेना के अनुशासन और माहौल को सटीक रूप से दिखाया जा सके. 'बॉर्डर 2' आगामी 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के सप्ताहांत पर रिलीज होगी. यह फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो इसके देशभक्ति के संदेश को और भी मजबूत बनाता है.