सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) के मामले में रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. जिसके बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुशांत की बहन मीतू के खिलाफ दायर याचिका को जहां खारिज कर दिया वहीं प्रियंका के खिलाफ दायर FIR को रद्द करने से मना कर दिया है. ऐसे में प्रियंका की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं. प्रियंका और मीतू के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि उन्होंने फर्जीवाड़ा किया और सुशांत को गलत दवाईयां दी. रिया ने आरोप लगाए थे कि एक्टर की बहनों ने कुछ डॉक्टर्स के साथ मिलकर बैन दवाइयों के डोज दिए. जिसके चलते उन्हें सुशांत को कॉर्निंक एंग्जाइटी अटैक आया और उन्होंने सुसाइड किया. सुशांत को गलत दवाईओं का प्रिस्क्रिप्शन 8 जून को दिया गया था जिसके बाद 14 जून को एक्टर ने खुदखुशी कर ली थी.
इस मामले में मीतू को जहां राहत मिली है वहीं प्रियंका सिंह अभी भी जांच के घेरे में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने प्रियंका के मामले में कहा कि यह निर्णय, जांच कर रहे अधिकारियों की जांच और रिपोर्ट पेश करने में कोई अवरोध नहीं होगा.
Bombay High quashes the FIR against Sushant Singh Rajput's sister Mitu Singh; FIR against his other sister Priyanka not quashed. pic.twitter.com/3dm1SA9JSH
— ANI (@ANI) February 15, 2021
आपको बता दे कि 14 जून 2020 को जब सुशांत सिंह राजपूत का शरीर पंखे से लटकते हुए पाया गया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था जबकि परिवार ने इसका विरोध किया. परिवार की मांग के बाद इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था.