लॉकडाउन में कई बॉलीवुड स्टार्स बने हेयरस्टाइलिस्ट, देखें वीडियो
अनुष्का विराट, राजकुमार राव पत्रलेखा और प्रियंका चोप्रा (Photo Credits: Instagram, Twitter)

घातक कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी तालाबंदी में ब्यूटी पॉर्लर (Beauty Parlour) व सैलॉन (Salon) इत्यादि पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में बॉलीवुड के सितारें अपने पार्टनर्स के लिए खुद ही हेयरस्टाइलिस्ट बन बैठे हैं और सभी अपने इस काम को बखूबी संभाल भी रहे हैं. हाल ही में पत्रलेखा (Patralekha) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जहां उनके बॉयफ्रेंड राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को एक ट्रिमर के सहारे उनके बालों को ट्रिम करते हुए देखा गया. कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

पत्रलेखा और राजकुमार की ही तरह यह भी लॉकडाउन की इस अवधि को साथ में रहकर गुजार रहे हैं. कृति ने भी हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जहां पुलकित, कृति के बालों में चंपी करते हुए नजर आए. यह भी पढ़े: बधाई 2 लेकर आ रहे हैं मेकर्स लेकिन आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव होंगे लीड एक्टर?

 

View this post on Instagram

 

जहाँ चाह वहाँ राह 💇🏽 @rajkummar_rao ❤️⭐️

A post shared by Patralekhaa (@patralekhaa) on

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें वह दही, अंडा व शहद को मिलाकर एक हेयरमास्क तैयार करती हुई नजर आईं. अभिनेत्री ने वीडियो में कहा कि जो लोग डैंड्रफ और बेजान बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, वे इस पैक को आजमा सकते हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 से लड़ाई में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल सिटीजन के साथ हुए एकजुट, सामने आया SRK का ये Video मैसेज

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें अपने पति व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बालों को ट्रिम करते हुए देखा गया. यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा ने चिल्लाते हुए कहा- ये कोहली चौका मार ना, विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन देखकर लोटपॉट हो जाएंगे आप

 

View this post on Instagram

 

Meanwhile, in quarantine.. 💇🏻‍♂💁🏻‍♀

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, बल्कि टेलीविजन के सितारें भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

अभिनेता विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने भी इंस्टाग्राम पर अभी कुछ ही दिनों पहले एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनकी पत्नी व अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) उन्हें एक कैंची की मदद से हेयरकट देती नजर आईं. यह भी पढ़े: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टॉप टीवी निर्माता और अभिनेता हुए एकजुट

अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भी हाल ही में अपने बेटे रेयांश (Reyansh) का हेयरकट खुद किया क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह बाहर कहीं बालों को कटवाने के लिए जाने में असमर्थ है.