बॉलीवुड की ओर से मंगलवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर भारतीय संविधान के रचयिता हैं. इस प्रख्यात अर्थशास्त्री, न्यायविद और राजनेता ने दलितों के लिए सामाजिक सुधार का नेतृत्व भी किया.
उनके एक उद्धरण को साझा करते हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने ट्वीट किया, "जन्म से कभी भी योग्यता का निश्चय नहीं होता- डॉ. बी. आर. आंबेडकर, हैशटैगअंबेडकरजयंती." ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बाद आयुष्मान खुराना ने भी की पुलिस पर हुए हमलों की कड़ी निंदा
Birth never decides worth.
- Dr. B.R Ambedkar #AmbedkarJayanti
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 14, 2020
दिग्गज अभिनेता व राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा, "बाबासाहेब के नाम से मशहूर, जिन्होंने गरीबों, महिलाओं व दलितों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया। देश के लिए उनके योगदानों व बलिदानों को हम हमेशा याद रखेंगे. प्रणाम. बाबासाहेब अमर रहें!" ये भी पढ़ें: केवल ‘आयुष्मान योजना’ के लाभार्थियों की निजी लैब में निशुल्क जांच हो सकती है: न्यायालय
Popularly known as ‘Babasaheb’ who fought relentlessly for the rights of the poor,women & Dalits. We will always remember his contributions & sacrifices for the country. Pranams. Long Live Babasaheb!#AmbedkarJayanti
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 14, 2020
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्वीट किया, "नमस्कार, भारतीय संविधान के जनक महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर मैं उनको कोटि-कोटि वंदन करती हूं. मैं उनसे प्रत्यक्ष रूप से मिल सकी हूं, यह मेरा सौभाग्य है."
नमस्कार. भारतीय संविधान के जनक महामानव भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर मैं उनको कोटि कोटि वंदन करती हूँ. मैं उनको प्रत्यक्ष रूप से मिल सकी ये मेरा सौभाग्य है.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 14, 2020
अभिनेत्री व राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) ने उनके बारे में लिखा, "भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर सादर नमन."