क्यों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'बॉलीवुड' के नाम से जाना जाता है ?
टॉलीवुड शब्द से इंस्पायर्ड है 'बॉलीवुड'

बॉलीवुड, यह शब्द न जाने आपने कितनी बार सुना होगा और कितनी बार इसका प्रयोग किया होगा पर क्या आप जानते हैं कि क्यों यह इंडस्ट्री 'बॉलीवुड' के नाम से जानी जाती है ? ज्यादातर लोगों को यही लगता हैं कि 'हॉलीवुड' को ध्यान में रख कर बॉलीवुड शब्द बनाया गया. उन्हें लगता हैं कि 'बॉम्बे' और 'हॉलीवुड' को जोड़ कर इस इंडस्ट्री का नाम 'बॉलीवुड' रखा गया पर इसके पीछे की असल वजह कुछ और है.

दरअसल बॉलीवुड शब्द 'टॉलीवुड' से प्रेरित है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक जगह है जिसे 'टालिगंज' नाम से जाना जाता है. यह नाम कर्नल विलियम टॉली के नाम पर रखा गया था. जब ज्यादातर बंगाली फिल्मे इस राज्य में बनने लगी तो इस इंडस्ट्री का नाम टॉलीवुड पड़ गया और इससे प्रेरित होकर एक कॉलमिस्ट बेविंडा कोलैको ने बॉम्बे के लिए बॉलीवुड शब्द का उपयोग किया. वैसे फिल्म मेकर अमित खन्ना दावा करते हैं कि बॉलीवुड शब्द का प्रयोग सबसे पहले उन्होंने किया था.

आपको बता दे कि तब से अब तक इस इंडस्ट्री को 'बॉलीवुड' के नाम से ही जाना जाता है. फिल्म प्रोडक्शन की बात करें तो बॉलीवुड को दुनिया के सबसे बड़े सेंटर्स में से एक गिना जाता है. हर साल इस इंडस्ट्री में 350 से ज्यादा फिल्में बनती हैं और पूरे विश्व में करीबन 360 करोड़ टिकटों की बिक्री होती हैं.