कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही जंग में एक मात्र रास्ता जो नजर आ रहा है वो है जल्द से जल्द सबका वैक्सीनेशन. ऐसे में हर कोई खुद को वैक्सीन लगवा जल्द से जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इम्यून करना चाहता है. वैक्सीनेशन की ये मुहीम अब बॉलीवुड में भी लहर बनती जा रही है. तमाम संस्थाएं अब अपने मेम्बर्स को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की मुहीम शुरू करने जा रहे हैं. बॉलीवुड निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसियेशन अपने सभी मेंबर्स को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने जा रहा है. IMPAA ने इस बात का ऐलान किया है.
खबर के मुताबिक साल 2005 के बाद किसी कारण अगर कोई निर्माता अपनी सदयस्ता को रेन्यु नहीं करा पाया है तो वो भी इस योजना लाभ उठा सकता है. जबकि अगर कोई निर्माता अपनी पत्नी को भी वैक्सीन लगवाना चाहता है तो उसे अलग से 500 रुपए देने होंगे.
जबकि वहीं स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बॉलीवुड के लेखकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए सदस्यों को IMPPA के अंधेरी स्थित ऑफिस में जाना होगा. यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार वैक्सीन लगाईं जा रही है.