Drugs Case: करण जौहर ट्विटर पर हुए ट्रोल, ड्रग्स केस में मिले समन के बाद लोगों ने कहा- अब कॉफी विद NCB खेलना!
बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्देशक करण जौहर को बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने समन जारी करते हुए तलब किया. डायरेक्टर द्वारा आयोजित की गई पार्टी के बारे में जानकारी लेने के लिए उन्हें एनसीबी ने समन भेजा है.
Bollywood Drugs Case: बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्देशक करण जौहर को बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने समन जारी करते हुए तलब किया. डायरेक्टर द्वारा आयोजित की गई पार्टी के बारे में जानकारी लेने के लिए उन्हें एनसीबी ने समन भेजा है. साल 2019 में ने करण ने बॉलीवुड के अन्य सितारों के साथ अपने घर एक पार्टी रखी थी जिसे लेकर ये कहा गया था कि इन सभी लोगों ने मिलकर यहां ड्रग्स का सेवन किया.
इस बात को लेकर अब नारकोटिक्स की टीम जांच में जुट गई है और इसी सिलसिले में करण को प्रश्नोत्तर के लिए एनसीबी कार्यालय बुलाया गया है. मीडिया में ये खबर सामने आने के बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजुत के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे और कटाक्ष करते हुए कहा कि अब उन्हें कॉफी विद एनसीबी खेलना होगा.
लोगों ने कई सारे ट्वीट्स करके करण को ट्रोल किया है:
कॉफी विद एनसीबी
नेपोटिज्म के फादर
मिठाई बाठ दो!
आखिर वो दिन आ ही गया!
आपको बता दें कि करण जौहर की पार्टी के वायरल वीडियो को देखने के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने शिकायत दर्ज कराते हुए इसकी जांच की मांग की थी. वहीं बात करें एनसीबी की कारर्वाई की तो अब तक बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार और निर्माता-निर्देशकों से पूछताछ की जा चुकी है जिसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह भी शामिल है.