Bollywood Drugs Case: मुंबई की एक अदालत ने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद (Shabana Saeed) को 15,000 के निजी मुचलके जमा कराने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 8 नवंबर, 2020 को ड्रग्स से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके घर से गांजा बरामद करने के बाद एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया.
जुहू स्थित उनके घर से उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद आज मंगलवार को चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट एएच कशिस्कर ने 15000 के जमानती मुचलके जमा कराने के बाद उन्हें बेल की मंजूरी दे दी.
A Mumbai Court grants bail to film producer Firoz Nadiadwala's wife, Shabana Saeed on a personal bond of Rs 15,000. She was arrested by Narcotics Control Bureau (NCB), Mumbai, on November 8th in connection with a drug-related case.
— ANI (@ANI) November 10, 2020
शबाना के वकील अयाज खान ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके पास से बेहद छोटी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है और इसलिए वो ड्रग पेडलर (Drug Peddler) नहीं हैं. खान ने कहा कि वो एक उपभोगता हैं और इसलिये उन्हें ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा दी जा सकती है.
इसी के साथ अदालत को बताया गया कि शबाना आरोपी व्यक्ति से अलग रहती हैं और अपने बच्चों का ख्याल उन्हें रखना होता है. उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था.