Bollywood Drugs Case: धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितिज को 3 अक्टूबर तक NCB की हिरासत
करण जौहर (Photo Credits: Getty, Instagram)

मुंबई की एक अदालत ने धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) के एक पूर्व अधिकारी क्षितिज आर. प्रसाद (Kshitij Ravi Prasad) को 3 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रसाद पर एक व्यापारी से मादक पदार्थ खरीदने का आरोप है.

साथ ही उसपर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई पैडलर्स या सप्लायर्स के साथ संबंध रखने का आरोप है. इनमें से कई को ड्रग्स मामले में चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि क्षितिज ने सभी आरोप से इनकार किया है और दावा किया है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है. यह भी पढ़े: Bollywood Drugs Case: दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत इन लोगों के मोबाइल फोन्स को NCB ने किया जब्त!

धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी प्रसाद को पूछताछ के बाद एनसीबी ने शनिवार शाम हिरासत मे लिया था. उसे एनसीबी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया और नौ दिन की रिमांड मांगी, लेकिन अदालत ने 3 अक्टूबर तक यानी छह दिन की रिमांड की मंजूरी दी.