Alia Bhatt ने कोरोना को दी मात, बॉलीवुड के ये सेलेब्स भी जीत चुके हैं जंग

आलिया के पोस्ट को देखने के बाद तमाम सेलेब्स उन्होंने बधाई देते दिखाई दिए. कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, दिया मिर्जा, टिस्का चोपड़ा जैसे कई सेलेब्स आलिया की हौसलाअफजाई करते दिखाई दिए.

आलिया भट्ट (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस खबर की जानकारी आज आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी. आलिया ने फोटो शेयर करके बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आलिया ने लिखा कि इस वक्त पर नेगेटिव होना अच्छी बात है. आलिया के पोस्ट को देखने के बाद तमाम सेलेब्स उन्होंने बधाई देते दिखाई दिए. कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, दिया मिर्जा, टिस्का चोपड़ा जैसे कई सेलेब्स आलिया की हौसलाअफजाई करते दिखाई दिए.

आपको बता दे कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से कईयों ने कोरोना को मात दे दी है. आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी कोरोना को मात चुके हैं. आलिया से पहले उन्हें कोरोना हो गए था. जिसके बाद अभिनेता की बहन ने उनकी फोटो शेयर कर सभी को इस बारे में बताया.

अक्षय कुमार भी फिल्म रामसेतु की शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अक्षय के कोरोना नेगेटिव होने की जानकारी दी.

गोविंदा भी कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद तमाम फैंस उनकी सलामती की दुआ करते दिखाई दिए थे. वेल अब गोविंदा भी कोरोना को मात दे चुके हैं.

वेल इनके अलावा मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन और सिद्धांत चत्तुर्वेदी भी कोरोना को मात दे चुके हैं.

Share Now

\