फैशन डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स के निधन से बॉलीवुड सन्न, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा समेत कई सितारों ने ऐसे किया रियेक्ट
वेन्डेल रोड्रिक्स की मौत पर सितारों ने जाहिर किया दुख (Image Credit: Instagram)

मशहूर फैशन डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स (Wendell Rodricks) का 12 फरवरी को निधन (Demise) हो गया है. जानकारी के मुताबिक 59 साल के वेन्डेल रोड्रिक्स अपने गोवा वाले घर पर थे जब उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इस फैशन डिजाइनर का बॉलीवुड के कई सितारों के साथ गहरा नाता रहा है. अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा सहित कई सेलेब्स के करियर में तो वेन्डेल रोड्रिक्स का बड़ा अहम रोल रहा है. यही कारण है कि उनके मौत के बाद ये सभी सितारें सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते दिखाई दिए.

मलाइका अरोड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वेन्डेल रोड्रिक्स की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि फैशन के मास्टर भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. पहले मैं बैठकर खूबी रोई पर, फिर अकेले बैठकर तुम्हारें साथ बिताए पलों को याद कर खूब हंसी.

तो वहीं अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि न्यूजीलैंड की सुबह वेन्डेल रोड्रिक्स के जाने की खबर से हुई. वो फैशन के सबसे आइकॉनिक और असली डिजाइनर में से एक थे. उन्हीं के कारण मुझे मात्र 18 साल की उम्र में बैंगलोर से मुंबई आकर मॉडलिंग करने का आत्मविश्वास मिला था.

इसके अलावा अर्जुन रामपाल, ईशा गुप्ता जैसे कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया दिख जाहिर किया.

 

View this post on Instagram

 

You were pure gold, and that’s your legacy... Wendell ♥️ make heaven your runway 🖤 RIP

A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on

आपको बता दे कि वेन्डेल रोड्रिक्स एक फैशन डिजाइनर होने के साथ ही लेखक, पर्यावरण रक्षक और साथ ही समलैंगिक अधिकारों का समर्थन करने के लिए जाने जाते थे. एक कैथोलिक गोअन फैमिली में जन्में वेन्डेल ने फैशन डिजाइन में अपना करियर बनाया. उन्होंने गार्डन वरेली, लैक्मे कॉस्मेटिक्स और डीबीयर्स (DeBeers) के लिए डिजाइनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो समलैंगिक थे और उन्होंने जेरोम मारेल (Jerome Marrel) के साथ 2002 में पेरिस में शादी की थी. साल 2014 में भारत सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.