काला हिरण केस: कोर्ट में पेश हुए सलमान खान, व्यक्तिगत पेशी से मांगी छूट
अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी (Photo Credits: IBTimes)

नई दिल्ली: कांकाणी काले हिरण के शिकार मामले में दोषी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज जोधपुर कोर्ट में पेश हुए. हालांकि मामले की अपील पर सुनवाई आज टल गई है. इसके साथ ही अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी.  गौरतलब है कि 20 साल पुराने काला हिरण शि‍कार मामले में मुख्य जिला मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने सलमान को 5 अप्रैल को पांच साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट में पेशी के लिए सलमान रविवार शाम ही जोधपुर पहुंचे गए थे.

सजा मिलने के तुरंत बाद ही सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था.  2 रात जेल में बिताने के बाद सलमान को अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी. साथ ही सलमान को साथ ही सलमान को अदालत की अनुमति बिना विदेश जाने पर पाबंदी लगा दी थी. इसके साथ ही इस मामले में सह-आरोपी अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री नीलम, सोनाली व तब्बू को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया था.

ज्ञात हो कि सलमान खान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देवकुमार खत्री व जमानत देने वाले जिला एवं सेशन जज रविन्द्र कुमार जोशी दोनों का ही तबादला हो चुका है. साथ ही अब जिला एवं सेशन जज चन्द्रकुमार सोनगरा सलमान के मामले में सुनवाई करेंगे.