सांसद रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता के खिलाफ उठाई आवाज, UP और Bihar के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
रवि किशन (Photo Credits: ANI)

बॉलीवुड अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने केंद्रीय मंत्रियों और उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लील कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने फिल्मों और गानों में इस तरह के कंटेंट को बंद करने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है.

रवि किशन ने अपने पत्र में कहा है कि देश में भोजपुरी बोलने वालों की आबादी करीब 25 करोड़ है. उन्होंने कहा, "ये लोग बेहतर डील के हकदार हैं और भोजपुरी सिनेमा और इसके गानों में अश्लीलता को बंद किया जाना चाहिए." उन्होंने कहा कि जो भोजपुरी फिल्में और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, उन्हें भी प्रस्तावित कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Noida Film City के समर्थन में आगे आए भोजपुरी एक्टर रवि किशन और मनोज तिवारी, कहा- ये भारतीय सिनेमा को देगी बढ़ावा

रवि किशन लगभग तीन दशकों से भोजपुरी सिनेमा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस क्षेत्रीय सिनेमा को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि समय आ गया है कि हम अश्लीलता को खत्म करें और यह सुनिश्चित करें कि भोजपुरी सिनेमा को उसकी गुणवत्ता और कंटेंट के लिए पहचाना जाए. आज भोजपुरी सिनेमा अश्लीलता का पर्याय बन गया है."

उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता का युवा पीढ़ी के दिमाग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए रवि किशन ने एक निजी सदस्य विधेयक भी शुरू किया है.