रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था. आज वह अपना जन्मदिन मना रही है. रवीना की गिनती आज भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है. आज भी फैन्स उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. अपने 27 साल लम्बे फिल्मी करियर में रवीना ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. साल 2017 में भी रवीना की एक फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम 'शब' था और इसने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
'शब' में बेहद बोल्ड सीन्स होने की वजह से यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई थी. फिल्म में रवीना का हॉट और बोल्ड अवतार देखने को मिला था. फैन्स को रवीना का ग्लैमरस अंदाज बेहद पसंद आया था. इस फिल्म में रवीना ने उम्र में 13 साल छोटे एक्टर आशीष बिष्ट के साथ इंटिमेट सीन दिया था. इस फिल्म के बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसके टीवी टेलिकास्ट पर रोक लगा दी थी.
सेंसर बोर्ड का कहना था कि फिल्म में होमोसेक्शुएलिटी को दर्शाया गया है और इस फिल्म से दर्शकों को गलत मैसेज मिलेगा. इसलिए इसे टेलीविज़न पर नहीं दिखाया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: - रवीना टंडन ने प्रियंका चोपड़ा संग शेयर की तस्वीर, एंगेजमेंट रिंग आई नजर