मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को अपने पति व अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ काम करने में मजा आता है और उनका कहना है कि वह उनके ड्रीम को-स्टार हैं. बिपाशा ने आईएएनएस को बताया, "करण एक ड्रीम को-स्टार हैं.
वह सेट पर एक शानदार सहज अभिनेता और एक लाइव-वायर हैं. वह सेट पर किसी भी उबाऊ दिन को मजेदार बना सकते हैं. वह प्रत्येक यूनिट सदस्य के लिए ऊर्जा के स्तर को बढ़ा देते हैं." अभिनेत्री 'आदत' के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, जिसमें करण भी हैं.
View this post on Instagram
Congratulations to @sakshibhatt and Mazahir Wish you guys all the best! Keep on loving!
यह भी पढ़ें: Birthday Special: बिपाशा बसु की वो पांच हॉट तस्वीरें जिन्हें देख थम जाएंगी आपकी सांसें
दोनों कलाकार 2015 में आई 'अलोन' में आखिरी बार साथ दिखाई दिए थे. भूषण पटेल द्वारा निर्देशित 'आदत' एक रोमांटिक थ्रिलर हैं. फिल्म में पूर्व मिस इंडिया नताशा सुरी और 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतियोगी सोनाली राउत भी दिखाई देंगी. गायक मिका सिंह इस फिल्म के साथ निर्माता बन गए हैं.