सहारा इंडिया परिवार कंपनी के मालिक Subrata Roy पर बनेगी फिल्म? जन्मदिन पर हो सकता है बायोपिक का ऐलान
पिछले साल नेटफ्लिक्स ने बैड बॉय बिलेनियर नाम की एक सीरीज लाई थी जिसमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और सुब्रत रॉय पर एक एपिसोड बनाया गया था. इस सीरीज को लेकर काफी हल्ला भी मचा था.
सहारा इंडिया परिवार के मालिक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) कई समय से चर्चा में रहे हैं. उन पर चिटफंड के पैसों के गबन का मामला चल रहा है. इस केस में वह जेल की सजा तक काट चुके हैं. लेकिन अब सुब्रत रॉय से जुड़ी अहम् जानकारी सामने आ रही है. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक सुब्रत रॉय पर बायोपिक बनने जा रही है. जिस का ऐलान उनके जन्मदिन पर किया जाएगा. हालांकि अभी तक फिल्म के टाइटल से लेकर लीड रोल में कौन होगा? इस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस 10 जून को सुब्रत रॉय जब अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे तब इस फिल्म का ऐलान किया जा सकता है.
आपको बता दें पिछले साल नेटफ्लिक्स ने बैड बॉय बिलेनियर नाम की एक सीरीज लाई थी जिसमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और सुब्रत रॉय पर एक एपिसोड बनाया गया था. इस सीरीज को लेकर काफी हल्ला भी मचा था. जिसमें इन बड़े नामों की कामयाबी से लेकर विवाद तक को दिखाया गया था. लेकिन अब सहारा इंडिया परिवार के मालिक सुब्रत रॉय पर बन रही है.
अब इस बायोपिक में उनके किस रूप को दिखाया जाएगा यह देखना सभी के लिए दिलचस्प होगा. आपको बता दें सहारा इंडिया परिवार टाउनशिप से लेकर मीडिया जैसे क्षेत्र में अपना भारी दखल रखता था.