Bigg Boss 2 के विनर आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन में लिए 7 फेरे, शादी के खर्च को पीएम केयर्स फंड में किया दान

दरअसल 26 अप्रैल को आशुतोष कौशिक की शादी तय की गई थी. जो बेहद ही धूमधाम से होनी थी. लॉकडाउन के चलते पूरा मामला बदल गया. ऐसे में आशुतोष ने तय समय पर 7 फेरे लिए लेकिन शादी में खर्च होने वाले पैसे को पीएम केयर्स फंड में दान किया.

आशुतोष कौशिक (Photo Credits: Insta)

रोडीज 5 और बिग बॉस 2 (Bigg Boss 2) जैसे शो जीत कर कभी चर्चा में रह चुके एक्टर आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) एक लम्बे समय से खबरों में नहीं है. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जहां लोग अपने घरों में बंद है वहीं आशुतोष ने ऐसा काम किया है जिसके चलते वो खबरों में आ गए हैं. दरअसल 26 अप्रैल को आशुतोष कौशिक की शादी तय की गई थी. जो बेहद ही धूमधाम से होनी थी. लॉकडाउन के चलते पूरा मामला बदल गया. ऐसे में आशुतोष ने अपनी शादी को पोस्टपोन नहीं किया. इस एक्टर ने तय समय पर 7 फेरे लिए लेकिन शादी में खर्च होने वाले पैसे को पीएम केयर्स फंड में दान किया.

इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो से मिलती है. जहां आशुतोष बिल्डिंग की छत पर फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखते हैं. जानकारी के मुताबिक आशुतोष ने जिस लड़की से शादी रचाई अर्पिता है जो अलीगढ से आती है. आप भी देखिए इनकी शादी का वीडियो. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' का इस दिन से शुरू होगा ऑडिशन? जंगल थीम रख सकते हैं मेकर्स!

आपको बता दे कि आशुतोष जिला गाजियाबाद और किस्मत, लव, पैसा और दिल्ली जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन फ़िल्मी दुनिया में वो कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके. आशुतोष अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.

Share Now

\