Amitabh Bacchan's Post: बिग बी ने शेयर की फैन मीट की तस्वीर, कहा- इस प्यार का कर्ज नहीं चुका पाऊंगा
Amitabh Bachchan Fans - ANI

Amitabh Bacchan's  Post: 'एंग्री यंग मैन', 'बिग बी', 'शहंशाह' और 'सदी के महानायक' की उपाधि पाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने बुधवार को एक्स पर फैन मीट की तस्वीरें शेयर कीं, जो उनके मुंबई के जुहू इलाके के घर जलसा के बाहर की हैं. उन्होंने कहा कि वह दर्शकों से मिले प्यार का कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे. तस्वीरों में, अमिताभ ने ब्लैक कलर की पैंट के साथ हुडी पहनी हुई है. उन्होंने लिखा, "यह प्यार एक बहुत बड़ा कर्ज रहेगा जिसे मैं कभी नहीं चुका सकता."

बिग बी का करियर भारतीय सिनेमा में करीब छह दशकों तक फैला है. उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. जिस कद और आवाज की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलने पड़े, वही आज लोगों को इतना पसंद है. अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में इलाहाबाद में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से की. पढ़ाई पूरी होने के बाद कोलकाता में बिजनेस एग्जीक्यूटिव के तौर पर सात साल तक काम किया. इसके बाद उन्होंने 1969 में मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम' में वॉयस नैरेटर के रूप में काम किया, वहीं फिल्म 'सात-हिन्दुस्तानी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni Drugs Case: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को बॉम्बे HC से बड़ी राहत, ड्रग्स मामले में केस रद्द

उन्होंने 'आनंद', 'प्यार की कहानी', 'परवाना', 'रेशमा और शेरा', 'गुड्डी' समेत कई फिल्में की, लेकिन पहचान उन्हें 'जंजीर' फिल्म से मिली. इसमें उनकी जोड़ी जया बच्चन के साथ नजर आईं. उनके करियर में चार चांद लगाने का काम 1975 में रिलीज हुई 'दीवार' ने की. इसके बाद 'शोले' से उन्होंने इंडियन सिनेमा में अपनी अलग मुकाम हासिल किया. धड़ाधड़ हिट फिल्में देने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उन्होंने 'आनंद', 'कुली', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'सिलसिला', 'लावारिस', 'नसीब', 'दो और दो पांच', 'याराना', 'सत्ते पे सत्ता', 'नमक हराम', 'अभिमान', 'सौदागर', 'नमक हलाल', 'अंधा कानून', 'अमर अकबर एंथोनी', 'त्रिशूल', 'डॉन', 'बागबान', 'ब्लैक' 'पा', 'पीकू', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'पिंक' जैसी कई सफल फिल्में दी. अमिताभ बच्चन को साल 1984 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा, वह साल 2001 में पद्म भूषण, 2015 में पद्म विभूषण, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड समेत कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुके हैं.