जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' गुरुवार यानी 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में है. निखिल आडवाणी ने फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' के साथ होने जा रहा है. दर्शकों में दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी उत्साह है. इस वक्त हम फिल्म 'बाटला हाउस' का प्रेस शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इसका शॉर्ट रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म की कहानी बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है. लोगों का कहना होता है कि यह एक फर्जी एनकाउंटर है और इसलिए स्पेशल सेल पर एक इन्क्वारी बैठाई जाती है. जॉन अब्राहम ने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है और उनकी अदाकरी बेहतरीन है. मृणाल ठाकुर का रोल काफी कम है मगर तब भी उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया है. फिल्म का पहला हाफ बेहद रोमांचक है. फर्स्ट हाफ के दौरान नजरे स्क्रीन पर ही बनी रहती है. हालांकि, फिल्म के स्क्रीनप्ले और एडिटिंग में कुछ खामियां भी है. अब देखना होगा की फिल्म का दूसरा हाफ कितना प्रभावित करता है?
हमें उम्मीद है कि फिल्म 'बाटला हाउस' का क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम इस फिल्म की पूरी समीक्षा पेश करेंगे.