Bappi Lahiri Funeral: अंतिम सफर पर निकला डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर, बेटों ने दिया कंधा

देश के सुप्रसिद्ध गायक बप्पी लाहिड़ी के निधन से उनके तमाम चाहनेवालों और संगीत जगत में शोक की लहर पसर गई है. आज मुंबई के पवनहंस शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बप्पी लाहिड़ी (Photo Credits: Yogen Shah)

Bappi Lahiri Funeral Updates: देश के सुप्रसिद्ध गायक बप्पी लाहिड़ी के निधन से उनके तमाम चाहनेवालों और संगीत जगत में शोक की लहर पसर गई है. आज मुंबई के पवनहंस शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन के समय उनके बेटे बाप्पा अमेरिका में थे और आज सुबह वो मुंबई लौट आए. अब वो परिवार सहित अपने पिता को अंतिम विदाई देंगे और उनका अंतिम संस्कार करेंगे.

मीडिया में आई ताजा तस्वीरों में देखा गया कि सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से अंतिम सफर के लिए निकला जहां उनके बेटों ने नम आंखों से उन्हें कंधा दिया. अपने पिता को खो देने के गम में डूबे उनके बच्चों समेत पूरे परिवार के लिए ये पल बेहद दुखभरा था. देखें ये तस्वीरें:

ये भी पढ़ें: RIP Bappi Lahiri: इस बीमारी से पीड़ित थे बप्पी लाहिड़ी, उनके डॉक्टर दीपक नामजोशी ने किया खुलासा

आपको बता दें कि दिग्गज संगीतकार ने 1980-90 के दशक में 'शराबी', 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल' और कई अन्य फिल्मों के लिए कुछ अविश्वसनीय संगीत दिया है. उनका आखिरी बॉलीवुड गाना 2020 की फिल्म 'बागी 3' के लिए 'भंकस' था.

Share Now

\