Bangladeshi Actor Meher Afroz Shaon Arrested: बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शाओन को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. ढाका पुलिस ने गुरुवार रात उन्हें ढानमोंडी इलाके से हिरासत में लिया. डिटेक्टिव ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक ने इस खबर की पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओन पर अंतरिम सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार की खुलकर आलोचना की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
परिवार के घर पर हमला, आग के हवाले किया गया मकान
गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले जमालपुर स्थित उनके पुश्तैनी घर पर हमला हुआ. नारुंदी रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस घर को छात्रों और स्थानीय लोगों ने आग के हवाले कर दिया. यह मकान उनके पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का था, जिन्होंने पिछला चुनाव अवामी लीग के टिकट पर लड़ने की कोशिश की थी.
बांग्लादेश में जारी है राजनीतिक उथल-पुथल
बांग्लादेश में अगस्त 2024 से लगातार राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है, जब भारी विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई और वह भारत आ गईं. अवामी लीग ने हाल ही में ढाका बंद और परिवहन व्यवस्था ठप करने की घोषणा की थी, जिसके बाद कई पार्टी नेताओं को हिरासत में लिया गया था.
शाओन से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है और यह देखना होगा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है. बांग्लादेश की राजनीति में यह मामला और भी बड़े मोड़ ला सकता है.













QuickLY