डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) और मनोज बाजपेयी के म्यूजिक वीडियो का जब से टीजर सामने आया है इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही थी. ऐसे में अब भोजपुरी म्यूजिक वीडियो बंबई में का बा रिलीज कर दिया गया है. जिसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का अब तक का सबसे अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है. इस गाने को मनोज बाजपेयी ने गाया है और इसके साथ ही उनपर फिल्माया भी गया है.
अनुराग सैकिया द्वारा संगीतबद्ध 'बंबई में का बा' को कोरोनोवायरस महामारी के बीच एक दिन सिटी स्टूडियो में शूट किया गया था. गाने में बताया गया है कि आखिर मुंबई शहर में ऐसा क्या है जो पूरे देश के लोगों को आजीविका के लिए यहां आने के लिए आकर्षित करता है. गीत में एक साधारण सा सवाल उठाया गया है - 'अगर मुंबई एक शहर है, बॉम्बे एक भावना है, तो बंबई क्या है ..?'
निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी ने अपने संबंधित सोशल मीडिया पर गाने के लिंक को साझा किया है जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा खूब सहराया जा रहा है. गाने को टी-सीरीज के सहयोग से बनारस मीडियावर्क्स द्वारा बनाया गया है.













QuickLY