सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की फिल्म 'कहानी' की गिनती बॉलीवुड की सबसे अच्छी मिस्ट्री फिल्मों में होती है. अब उनकी एक और फिल्म 'बदला' (Badla) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) प्रमुख भूमिका में है. 'बदला' का ट्रेलर देखने के बाद हमें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस फिल्म ने काफी निराश किया है. हालांकि, पहला हाफ सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है लेकिन दूसरे हाफ में बहुत खामियां देखने को मिली है. तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन के बीच हुई बातचीत बेतुकी लगती है और उसका मतलब अंत में जाकर समझ में आता है. मगर दूसरे हाफ की शुरुआत से लेकर फिल्म के अंत तक फिल्म का लॉजिक समझना मुश्किल हो जाता है.
कहानी: नैना सेठी (तापसी पन्नू) पर अर्जुन की हत्या का आरोप है. अर्जुन के साथ तापसी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था. लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं होती क्योंकि उसे इस बात का अहसास होता है कि वह अपने पति और बेटी को धोखा दे रही है. नैना का कहना है कि उसने अर्जुन का मर्डर नहीं किया है. नैना सेठी बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) को अपने वकील के रूप में नियुक्त करती हैं. इसके बाद नैना अपने घर में बादल को पूरी कहानी बताती है. फिल्म के अधिकतर हिस्सों को एक कमरे में फिल्माया गया है. बादल और नैना की बातचीत पहले हाफ में तो थ्रिल और सस्पेंस क्रिएट करने में सफल होती है मगर दूसरे हाफ तक आते-आते फिल्म का मजा किरकिरा हो जाता है. एक मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म से आप यह उम्मीद करते हैं कि 2 घंटे तक आपकी नजरें स्क्रीन से जरा भी न हटे लेकिन 'बदला' देखते वक्त तो यह जानने की उत्सुकता भी नहीं होती कि फिल्म के अंत में क्या होने वाला है. कहानी पर यकीन करना भी थोड़ा मुश्किल साबित होता है.
निर्देशन: सुजॉय घोष मिस्ट्री फिल्में बनाने में माहिर है. फिर चाहे हम विद्या बालन स्टारर 'कहानी' की बात करें या फिर शॉर्ट फिल्म 'अहल्या' की, उन्होंने हर बार दर्शकों को अपने निर्देशन से खूब प्रभावित किया है. अफसोस इस बार वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. मिस्ट्री फिल्मों में यह आवश्यक होता है कि जो हमें दिखाया जा रहा है, उस पर हम भरोसा करें और यही खूबी बदला में कही खोई हुई नजर आई.
यह भी पढ़ें:- फिल्म ‘बदला’ में अमिताभ बच्चन ने 'गुड़िया' को दी अपनी आवाज
अभिनय: तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन इससे पहले फिल्म 'पिंक' में भी साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने इस बार भी अपने किरदारों को बड़ी बखूबी से निभाया है. साथ ही इस फिल्म में अमृता सिंह (Amirta Singh) भी है. उन्होंने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. मानव कॉल (Manav Kaul) ने इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस दी है और उनका काम भी काबिले-तारीफ है.
फिल्म की खूबियां:
1. तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन का दमदार अभिनय
2. थ्रिल से भरा हुआ पहला हाफ
3. बढ़िया बैकग्राउंड स्कोर
फिल्म की खामियां:-
1. कहानी पर विश्वास नहीं होता है.
2. दूसरा हाफ काफी कमजोर है.
3. सुजॉय घोष का निर्देशन भी इस बार प्रभावित नहीं करता है.
4. क्लाईमैक्स के अलावा सेकंड हाफ में थ्रिल की कमी लगती है.
कितने स्टार्स ?
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बदला' हमें इम्प्रेस करने में नाकामयाब हुई है. इस फिल्म को हम 2.5 स्टार्स देना चाहेंगे.