अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज? डायरेक्टर ने दिया ये इशारा
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार एक साथ फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) में साथ नजर आने आ जा रहे हैं. ये फिल्म बनकर तैयार है और 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज भी होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने पूरा माहौल बदल रखा है. सिनेमाघर पर से पाबन्दी कब हटेंगी और लोग सिनेमाघरों में उसी जोश के साथ पहुंचेंगे या नहीं, ये सभी सवाल आज फिल्ममेकर्स के सामने खड़े हैं. तो वहीं कई बड़ी फ़िल्में भी थियेटर्स खुलने का इंतजार कर रही हैं ऐसे में दूसरी फिल्मों को अब सही रिलीज डेट कब और कैसे मिलेगी ये भी एक चिंता का विषय बनी हुई है.

ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो OTT प्लेटफार्म पर रिलीज की जा सकती है. मुंबई मिरर से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर शूजित सिरकार ने इस तरफ इशारा किया है. अपनी इस बातचीत में शूजित सिरकार ने कहा कि एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं चाहूंगा कि मेरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो. लेकिन आज जो माहौल है वैसे पहले किसी ने नहीं अनुभव किया है, सो ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो मैं डिजिटल रिलीज के तैयार हूं. लेकिन सब फैसलें 3 मई के बाद किये जाएंगे.

बात अगर इस फिल्म की करें तो इसकी कहानी यह एक किराएदार और मकान मालिक के बीच लगातार चलने वाली लड़ाई पर है. फिल्म में आयुष्मान किराएदार बने हैं और अमिताभ बच्चन मकान मालिक हैं. इस फिल्म को लखनऊ में सेट किया गया है.