Ayushmann Khurrana ने बताया 'चंडीगढ़ करे आशिकी' क्यूं है खास
चंडीगढ़ करे आशिकी (Image Credit: Instagram)

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनकी आने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) कोरोना काल में शूट होने वाली भारत में पहली मुख्यधारा की फिल्म बन गई है. महामारी के बीच अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित प्रेम कहानी को सिर्फ 48 दिनों में चंडीगढ़ में शूट किया गया है. आयुष्मान ने कहा, "आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी फिल्म कोरोनोवायरस के बीच फिल्म की शूटिंग पूरी करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है."

उन्होंने कहा, "मुझे अपने निर्देशक और निर्माता अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) और प्रज्ञा कपूर (Pragya Kapoor) को इस बात का श्रेय देना है, जिन्होंने संसाधनों को इतनी लगन से और इतने प्रभावी ढंग से तैयार किया. यह आश्चर्यजनक लगता है कि हमने अपने गृहनगर चंडीगढ़ में इस उपलब्धि को हासिल किया. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' मेरे लिए बहुत खास फिल्म है और मैं इसे अगले साल सिनेमाघरों में दुनिया के साथ साझा करने का और इंतजार नहीं कर सकता." यह भी पढ़े: भाई आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन साझा करने अपारशक्ति खुराना ने कही ये बात 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

वर्कफ्रंट की बात करे तो आयुष्मान खुराना अमित शर्मा निर्देशित फिल्म 'बधाई हो 2' में नजर आएगे. इसके अलावा राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म 'गुगली' में नजर आएंगे.