बाल हिंसा खत्म करने की दिशा में यूनीसेफ के एडवोकेट बने Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) यूनीसेफ इंडिया (UNICEF) के सेलेब्रिटी एडवोकेट के तौर पर चुने गए हैं, जो बाल हिंसा को खत्म करने की दिशा में अपना योगदान देंगे. आयुष्मान हैशटैगफॉरएवरीचाइल्ड के लिए अधिकारों पर बात करते नजर आएंगे. अभिनेता का कहना है कि उन्हें उस हर बच्चे की फिक्र है, जो एक सुरक्षित बचपन के अनुभव से वंचित रहे हैं.

आयुष्मान ने कहा, "सेलेब्रिटी एडवोकेट के तौर पर यूनीसेफ के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मुझे लगता है कि जिंदगी में एक अच्छी शुरुआत के सभी हकदार होते हैं. जब घर पर मैं अपने बच्चों को एक सुरक्षित व खुशनुमा माहौल में खेलते हुए देखता हूं, उस वक्त मुझे हर उस बच्चे का ख्याल आता है, जिन्हें एक सुरक्षित बचपन का अनुभव कभी नहीं मिल पाया है और जो घर या बाहर हिंसा के माहौल में बड़े हो रहे हैं." यह भी पढ़े: आयुष्मान खुराना हमारी पीढ़ी के सबसे उत्साही कलाकार हैं : वाणी कपूर

अभिनेता का कहना है कि वह इन्हीं मासूम बच्चों के अधिकारों को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं, ताकि वे भी हिंसा से मुक्त एक बेहतरीन माहौल में एक खुश, स्वस्थ और शिक्षित नागरिक के तौर पर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें.