आयशा टाकिया और फरहान आजमी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बढ़ाया मदद का हाथ, क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल

फरहान आजमी ने अपने साउथ मुंबई के इस होटल को बीएमसी और पुलिस को सौंपा है. ताकि क्वारनटीन सेंटर के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.

फरहान आजमी और आयशा टाकिया (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में मदद के लिए और भी लोगों का साथ आना बेहद जरूरी है. बॉलीवुड से जुड़े तमाम सितारें लगातार सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में अब खबर है कि आयशा टाकिया (Ayesha Takia) और उनके पति फरहान आजमी (Farhan Azmi) ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. फरहाना आजमी ने अब बीएमसी को अपना एक होटल क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दे दिया है.

इस बात की जानकारी खुद फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. फरहान ने बताया कि गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है क्योंकि यह हर बार मुसीबत के समय काम आ रहा है. 1993 में हुए दंगे में प्रभावित लोगों की मदद की थी और अपने यहां रुकने दिया था. कोरोना के समय अब उनकी मदद के लिए तैयार है जो सबकी सुरक्षा करते हैं. मुंबई पुलिस.

दरअसल फरहान आजमी ने अपने साउथ मुंबई के इस होटल को बीएमसी और पुलिस को सौंपा है. ताकि क्वारनटीन सेंटर के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. आपको बता दे कि आयशा टाकिया और फरहान आजमी ने साल 2009 में शादी रचाई थी. दोनों का एक बेटा भी है.

Share Now

\