फिल्म अटैक के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए John Abraham हुए घायल, वीडियो किया शेयर
जॉन इन दिनों फिल्म अटैक की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में एक्शन सीन फिल्माते हुए उन्हें चोट लगी है. जिसके चलते उनके सिर से खून भी बहने लगा. जिसका वीडियो जॉन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ना केवल एक फिटनेस आइकॉन हैं बल्कि अपने दमदार अभिनय से भी वो लोगों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. रोल को रीयलिस्टिक बनाने के लिए जॉन हर लेवल पर जाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इसी कोशिश में अब जॉन को फिल्म सेट पर घायल होना पड़ा है. जिसका वीडियो अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल जॉन इन दिनों फिल्म अटैक की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में एक्शन सीन फिल्माते हुए उन्हें चोट लगी है. जिसके चलते उनके सिर से खून भी बहने लगा. जिसका वीडियो जॉन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जॉन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जिस तरह ये शुरू हुआ और जिस तरह से आगे जा रहा है. काफी मजा आ रहा है. हर हिस्से में मस्ती है. इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट बताता है कि ये लाल रंग असल में एक ब्लड है.
इससे पहले भी जॉन ने फिल्म अटैक के सेट से बाइक चलाते हुए वीडियो शेयर किया था. जिसमें जॉन का का लुक देखते ही बन रहा है. वैसे इससे पहले जॉन ने मिलाप जवेरी की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मनोज बाजपेयी और दिव्या खोसला कुमार भी नजर आने जा रही हैं.