सलमान खान की फिल्म 'भारत' के लिए कलाकारों ने शूट करने से किया इनकार, जानें वजह

सलमान खान की फिल्म 'भारत' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट ने शूट करने से मना कर दिया है

सलमान खान और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान की फिल्म 'भारत' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट ने शूट करने से मना कर दिया है. लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार, "फिल्म 'भारत' में डेली वेजेस पर पर काम कर रहे कलाकारों को 350 रुपये के चेक दिए गए थे. चेक बाउंस होने की वजह से सभी कलाकार परेशान हैं. इसी कारण उन लोगों ने शूटिंग करने से मना कर दिया है. कुछ कलाकारों को दो दिन बाद पेमेंट कर दी गई थी."

गुरुवार को ही फिल्म 'भारत' के सेट से एक तस्वीर सामने आई थी. इस तस्वीर में सलमान और कैटरीना भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर खड़े हुए नजर आ रहे थे. सलमान खान ने खुद इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. कैटरीना ने भी इस तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ें:- बाइक पर सवार होकर तूफान मचाने आ रहे हैं सलमान खान, 'भारत' के निर्देशक ने शेयर की तस्वीर

बता दें कि फिल्म भारत का निर्देशन अब्बास जफर कर रहे हैं. अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 'ओड टू माय फादर' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारें भी अहम भूमिका  में हैं. यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज़ होगी.

Share Now

\