Drugs Case: अर्जुन रामपाल ने NCB का समन मिलने के बाद छोड़ा देश! ड्रग्स मामले में दोबारा होनी थी पूछताछ
अर्जुन रामपाल (Photo Credits: Instagram)

Arun Rampal Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को हाल ही में ड्रग्स मामले में दोबारा पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने समन भेजकर उनके सामने उपस्थित रहने को कहा था. इसके बाद अर्जुन ने एनसीबी को जवाब देते हुए उनसे 22 दिसंबर तक का समय मांगा था. अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी द्वारा समन मिलने के बाद अर्जुन देश छोड़ गए हैं.

जी न्यूज ऑनलाइन पर छपी एक खबर के अनुसार, अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'निक पोलिश' के परचार का काम देख रही एजेंसी ने जानकारी दी है कि वें किसी महत्वपूर्ण काम से लंदन गए हुए हैं. एनसीबी का समन मिलने के बाद एक्टर ने अपने वकील द्वारा उन्हें जवाब दिया था और कुछ दिनों के समय की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: Bollywood Drugs Case: अर्जुन रामपाल ने NCB के सामने पेश होने के लिए मांगा समय, बिजी होने के चलते आज नहीं होंगे हाजिर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun (@rampal72)

बताया जा रहा है कि ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से ही अर्जुन को उनकी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अर्जुन शुक्रवार को अपनी फिल्म 'नेल पोलिश' का प्रचार करने वाले थे लेकिन बाद में उनके इस शेड्यूल को रद्द कर दिया गया. उनकी ये फिल्म 1 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

बताया जा रहा है कि इसी तरह से जब सपना पब्बी को एनसीबी का समन भेजा गया तब वो भी लंदन चली गईं थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वो एनसीबी को इस बात की सूचना देकर लंदन आई हैं.