VIDEO : अर्जुन कपूर ने इस एक्ट्रेस को मारा धक्का, मिला यह जवाब
अर्जुन कपूर ने इस एक्ट्रेस को मारा धक्का (Photo Credits : Instagram)

अभनेता अर्जुन कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. अभी इस फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है और इसलिए ये दोनों स्टार्स भी लंदन में ही हैं. हाल ही में फिल्म के सेट पर अर्जुन ने परिणीति के साथ एक ऐसा मजाक किया जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. परिणीति चोपड़ा ने इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

इस वीडियो में परिणीति अपनी तस्वीर खिचवाते हुए नजर आ रही हैं. जैसे ही वह कैमरा के सामने पोज करती हैं, अर्जुन कपूर उन्हें पीछे से आकर धक्का मारते हैं. परिणीति गिरते गिरते बचती हैं और फिर वह अर्जुन को उनके कंधे पर हल्के हाथों से मारती भी हैं. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

परिणीति ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि,  "कैमरा पर मेरे साथ बुरा व्यवहार करते हुए अर्जुन कपूर.आखिरकार पूरी दुनिया के सामने सच्चाई आ ही गई."

आपको बता दें कि 'नमस्ते इंग्लैंड' का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं. यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है. इससे पहले भी अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा फिल्म 'इश्कजादे' में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म से ही अर्जुन कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इन दोनों फिल्मों के अलावा अर्जुन और परिणीति अगले साल भी 'संदीप और पिंकी फरार' नामक  एक फिल्म में साथ नजर आएंगे.