अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. यह फिल्म इस साल 3 अगस्त को रिलीज होने वाली थी पर अब इसे 1 मार्च, 2019 को रिलीज किया जाएगा. कहा जा रहा है कि 'संदीप और पिंकी फरार' के निर्माता इस फिल्म और इसके कलाकारों की दूसरी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के बीच पर्याप्त समय चाहते थे. इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की जानकारी खुद अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर दी.
अर्जुन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मास्टर क्राफ्ट्समैन दिबाकर बनर्जी,परिणीति और मैं अब 1 मार्च को हमारी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' के द्वारा आपको हंसाने आएंगे. कुछ फिल्मों को दुनिया के सामने लाने में समय लगता है और इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका इंतजार व्यर्थ नहीं जाएगा."
The master craftsman #DibakarBanerjee @ParineetiChopra & me will bring u the manic madness of @SAPFTheFilm on 1st March now... some stories need time to stir & present to the world #SandeepAurPinkyFaraar is one such story... I promise u the wait will be more than worth it... 😉 https://t.co/fVFg95glXd
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 31, 2018
आपको बता दें कि यह फिल्म दो लोगों के बारे में हैं जो अपने दुश्मनों से बचने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते रहते हैं. इससे पहले भी अर्जुन और परिणीति फिल्म 'इश्कजादे' में एक साथ काम कर चुके हैं. 2012 में आई इस फिल्म से अर्जुन कपूर ने फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. इन दोनों की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज होगी.