सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड सिंगर्स ने दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, रिलीज किया ये स्पेशल Video
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आनेवाले 24 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज के पहले सुशांत को श्रद्धांजलि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर गायकों ने एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है.
RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आनेवाले 24 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज के पहले सुशांत को श्रद्धांजलि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर गायकों ने एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है. ये श्रद्धांजलि एक वर्चुअल कॉन्सर्ट के जरिए दी गई जिसमें एआर रहमान (A.R Rahman) समेत कई नामचीन गायक नजर आए. फिल्म 'दिल बेचारा' की थीम के साथ अलग-अलग गायकों ने गाना गाकर सुशांत और उनकी दिल जीत लेने वाली हस्ती को याद किया.
सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किये गए वीडियो में देखा गया कि एआर रहमान, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, अमिताभ भट्टाचार्य, मोहित चौहन, अरिजीत सिंह, हृदय गट्टानी और जोनिता गांधी ने मिलकर सुशांत को ये ट्रिब्यूट दिया है.
देखें ये वीडियो:
फिल्म 'दिल बेचारा' के म्यूजिक एल्बम से अलग-अलग गानों को गाकर यहां सुशांत को याद किया गया. इतना ही नहीं, लिरिसिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य 'दिल बेचारा' कविता भी पढ़ते हैं और सुशांत को याद करते हैं. इसे सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
बता दें कि सुशांत की इस फिल्म को उनके अजीज दोस्त मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है और इस फिल्म के साथ वो अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी के साथ, फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना संघी की भी ये पहली फिल्म है.