बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शुक्रवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने एक कविता लिखते हुए सभी दुखों व पीड़ाओं के खत्म होने की इच्छा जताई. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी लिखी इस कविता को साझा किया है.अभिनेत्री ने इस दिन अपना जन्मदिन कोविड-19 को फैलने से रोकने के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में अपने घर पर रहते हुए ही मनाया.
अभिनेत्री ने बीते दिन सोशल मीडिया के माध्यम से दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान खान (Irrfan Khan) के हाल ही में निधन होने पर शोक भी व्यक्त किया. यह भी पढ़े: Happy Birthday Anushka Sharma: बिना किसी गॉडफादर के अनुष्का शर्मा ने इंडस्ट्री में बनाया अपना नाम, जानिए एक्ट्रेस से जुड़ी रोचक बातें
जन्मदिन पर अनुष्का की लिखी कविता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो अनुष्का. मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी ये इच्छाएं पूरी हो. ढेर सारा प्यार."
अभिनय की बात करें, अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक निमार्ता के तौर पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं. अनुष्का के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स ने अमेजन प्राइम के ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' का निर्माण किया है, जिसे 15 मई से प्रसारित किया जाएगा.