ICC CWC 2019: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में कोहली एंड कंपनी को चीयर करते दिखाई दी अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा (Image Credit: Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में कल लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में भारतीय टीम ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka)  पर विजय दर्ज की. श्रीलंका की तरफ से दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया (India) ने 6.3 ओवर शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल (Points Table) में 15 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. जिसके बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबला खेलेगी.

भारत और श्रीलंका के इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी टीम इंडिया को चीयर करती दिखाई दी. इस दौरान अनुष्का का अंदाज देखने लायक था.

आपको बता दे कि इससे पहले इंग्लैंड में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दिए. इस दौरान भी दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

कल हुए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका के लिए टीम के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 128 गेदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने 94 गेदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने 118 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

भारत न्यूजीलैंड के साथ मंगलवार यानी 9 जुलाई को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा.