कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच मतभेद को ठीक करना चाहते थे अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो कंगना दोस्त हुआ करते थे इसलिए उन्होंने तापसी पन्नू और कंगना के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी.
हाल में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) उस वक्त चर्चा में आ गए जब उन्होंने एक के बाद एक कर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर कई सारे ट्वीट किए. अपने इन ट्वीट में अनुराग कश्यप ने पुरानी कंगना को अपनी दोस्त बताया जबकि नई कंगना को पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद कंगना रनौत के टीम ने उन्हें मिनी महेश भट्ट कहकर बुलाया. इस बहस ने मीडिया में काफी सुर्खियां बनाई. ऐसे में अब अनुराग कश्यप ने एक बार फिर कंगना रनौत पर अपनी बात सामने रखी है. अनुराग कश्यप ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि वो कंगना दोस्त हुआ करते थे इसलिए उन्होंने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और कंगना के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी.
अनुराग ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो और कंगना अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे कंगना के बारे में सवाल किया गया तो वो और तापसी हंस पड़े थे. जिसके बाद से कंगना उनसे नाराज हो गई. जिस पर अनुराग ने कहा कि ठीक है अगर कंगना नाराज है तो मैं उनसे मांफी मांग लूंगा. क्योंकि यही तो दोस्त करते हैं. लेकिन उन्होंने मान लिया है कि अगर आप उनके साथ नहीं है तो आप उनके दुश्मन हैं.
इसके आगे बात करते हुए अनुराग ने कहा कि तापसी भी मेरी दोस्त है. मैंने कहा कि ये दोनों एक दूसरे को बारे में बातें कर रहीं है. मैंने कंगना को कॉल करके पूछा तो उन्होंने पूरी बातचीत को सोशल मीडिया पर डाल दिया. मैं तो एक दोस्त की तरह चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहा था.