Happy Birthday Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर बहन अंशुला ने शेयर क्यूट फोटो, लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा- तुम मेरे सब कुछ

अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर बहन अंशुला कपूर ने एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है. इसके साथ ही अंशुला ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने भाई के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Birthday) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस जन्मदिन पर बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है. इसके साथ ही अंशुला ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने भाई के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. अंशुला ने अपने पोस्ट में लिखा कि जन्मदिन मुबारक अर्जुन कपूर. तुम वजह है जो मैं अभी सांसे ले रही हूं. मेरे सबसे फेवरेट और सबसे महत्वपूर्ण इंसान. वो इंसान जिसके प्यार में कोई सीमा नहीं है. जो मुझे इस दुनिया हमेशा सबसे चेरिश महसूस करता है. भाई तुम ही वजह हो जो जिसके चलते मैं हर सुबह पूरी ताकत से उठती हूं. आप मेरे संरक्षक, मेरे रक्षक, मेरे माता-पिता, मेरे मित्र, मेरे भाई, मेरे विश्वासपात्र, मेरी जीवनरेखा रहे हो. तुमने मुझे एक पिता की तरह पाला है जबकि तुम खुद एक बच्चे थे. जब मेरे पास कोई अपना नहीं था तो तुम थे मेरी शक्ति बनकर. मेरे गिरने से पहले मुझे संभालने के लिए तुम हमेशा खड़े रहते थे.

अंशुला आगे लिखती है कि तुमने मुझे सिखाया कि कैसे लड़े और कैसे खड़े हों. कैसे अपना सिर गर्व से खड़ा रखे और मुस्कुराते रहें. तुमने हमेशा मेरा हाथ मुश्किल वक़्त में पकडे रखा. आपने कभी मां को भूलने नहीं दिया. तुमने वो सब कुछ दिया जो मैंने मांगा और वो उससे ज्यादा जो मैं डिजर्व करती थी. तुम मेरे जानने से पहले ही जान जाते थे कि मुझे क्या चाहिए?

अंशुला आखिरी में लिखती हैं कि तुम मेरे सब कुछ हो. मैं उस दुनिया में नहीं रह सकती जिसमें तुम ना हो. मां का दिया तुम सबसे बेस्ट गिफ्ट हो.

Share Now

\