Angrezi Medium Movie Review: फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के साथ इरफान खान (Irrfan Khan) एक बार फिर बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रहे हैं. कैंसर ट्रीटमेंट करा कर मुंबई लौटने के बाद ये उनकी पहली फिल्म है और ऐसे में दर्शक भी उन्हें वापस देखने को उत्सुक हैं. इस फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदन लीड रोल में नजर आएंगी जहां वो उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म इस 13 मार्च, 2020 को रिलीज होने जा रही है.
कास्ट: इरफान खान, राधिका मदन, करीना कपूर (Kareena Kapoor), दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शोरे और पंकज त्रिपाठी.
निर्देशक: होमी अदजानिया
कहानी: फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' कहानी है राजस्थान के एक साधारण व्यवसायी पिता चंपक बंसल और उसकी महत्वाकांक्षी बेटी तारिका बंसल की. उदयपुर में मिठाई की दूकान चलाने वाले चंपक (इरफान खान) की पत्नी का शादी के कुछ ही समय बाद निधन हो जाता है और ऐसे में अपनी बेटी के लिए वो ही उसका सबकुछ है. चंपक व्यवसाय से व्यापारी होने के साथ उसके स्वभाव में भी उसका देसी अंदाज देखने को मिलता है. तारिका का बचपन से ही एक सपना है कि वो लंदन जाकर पढ़ाई करे. बड़ी होकर वो खूब मेहनत करती है और उसे उसके कॉलेज द्वारा लंदन के ट्रेफॉर्ड यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ने का मौका मिलता है. लेकिन इस बीच उसके पिता की एक गलती के कारण उसका सपना चूर हो जाता है. चंपक यही से कसम खाता है कि वो कुछ भी करके अपनी बेटी को उस कॉलेज में एडमिशन जरूर दिलाएगा.
यही से शुरू होती है लंदन के ट्रेफॉर्ड कॉलेज में बेटी का दाखिला कराने की जद्दोजहद. इसमें चंपक का भाई घसिटेराम बंसल उसकी हर तरह से मदद करता है. इसी कोशिशों में ये पहुंचते हैं लंदन और इस दौरान अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए ये तरह-तरह की चीजें करते हैं और गलत रास्ता भी अपनाते में हैं. अंत में जब तारिका को पता चलता है कि उसके पिता ने उसके लिए अपनी जी-जान लगा दी है तो उसे इस बात का एहसास होता है कि वो अपनी महत्वकांशाओं को पूरा करने के लिए स्वार्थी हो गई थी. इसके बाद वो फैसला करती है कि वो भारत में अपने पिता के साथ रहकर उनका व्यवसाय संभालेंगी और उसे बड़े स्तर पर ले जाएंगी.
अभिनय: ये फिल्म मानों इरफ़ान खान के कंधों पर टीकी हुई है. जिस तरह से वो सादगी के साथ कम शब्दों में अपने डायलॉग्स बोलते हैं, वो लाजवाब है. शुरू से अंत तक वो हमें खूब एंटरटेन करते हैं. इसके बाद दीपक डोबरियाल भी यहां अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आए. उनके एक्सप्रेशन्स और इरफान के साथ उनकी बॉन्डिंग हमें खूब एंटरटेन करती है. फिल्म में राधिका का किरदार कॉन्फिडेंट है तो वहीं भावुक भी और वें यहां इन सभी भावों को बेहद खूबसूरती से पेश करती हुई नजर आती हैं.
इस फिल्म में करीना कपूर लंदन पुलिस के एक अफसर की भूमिका में हैं और उनकी पर्सनालिटी में उनका नो नॉनसेन्स एटीट्यूड साफ झलकता है. करीना का स्क्रीन सेप्स कम है लेकिन वो अपने किरदार के साथ न्याय करती नजर आती हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाड़िया भी सपोर्टिंग रोल्स में हैं और उनका काम भी आपको खूब पसंद आएगा.
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है. ये फिल्म कॉमेडी के साथ ही एक पिता और बेटी के रिश्ते को भी खूबसूरती से दर्शाती है और ऐसे में इसके गानें यहां काफी बेहतरीन लगते हैं. फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर्स और इसके गानों की बता की जाए तो में सचिन-जिगर और तनिष्क बागची ने यहां बढ़िया काम किया है.
फाइनल टेक: फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' न सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म है बल्कि इसमें एक गहरा मैसेज भी छुपा है. फिल्म की कहानी जितना हंसती है उतना ही भावुक भी करती है. एक पिता अपने बच्चों के लिए किस हद तक संघर्ष करते हैं उसे ये बेहद उमदा तरीके से दर्शाती है. फिल्म की कहानी में हर पल एक किस्सा और मनोरंजन मिलता है और आप अंत तक इसे एन्जॉय करेंगे. होमी अदजानिया ने बेहतरीन कलाकारों की टोली और दमदार कहानी के साथ एक शानदार फिल्म बनाई है जिसे आपको भी जरूर देखना चाहिए.