Angikaaram First Look: एथलीट्स के संघर्ष पर आधारित पैन-इंडिया फिल्म 'अंगीकारम' का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज, KJR करेंगे एक्टिंग डेब्यू
Angikaaram, Taran Adarsh (Photo Credits: Instagram)

Angikaaram First Look: 'Swastik Visions' के बैनर तले बन रही पैन-इंडिया फिल्म 'अंगीकारम' का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें एक एथलीट के किरदार में नजर आ रहे हैं KJR, जो इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. पोस्टर में वह 'ATHLETE 05' टीशर्ट में बैक साइड पोज देते हुए बेहद दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में कोर्ट और बैटल का माहौल दिखाया गया है, जो फिल्म के थीम की झलक देता है. 'Angikaaram' का निर्देशन कर रहे हैं JP Thenpathiyan, जो फिल्ममेकर Pa Ranjith के असिस्टेंट रह चुके हैं. फिल्म की कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है और भारतीय एथलीट्स की जिंदगी, उनके संघर्ष और स्पोर्ट्स के भीतर की राजनीति को उजागर करती है.

निर्माताओं के अनुसार फिल्म की शूटिंग का आखिरी फेज तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी. फिल्म को Prasanth, Ajith Baskar और Arun Murugan ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.'Angikaaram' एक रियलिस्टिक स्पोर्ट्स ड्रामा के रूप में सामने आ रही है, जो केवल खेल नहीं बल्कि कोर्ट रूम बैटल और सामाजिक सवालों को भी केंद्र में रखती है.

'अंगीकारम' का दमदार फर्स्ट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही फैंस के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. अब देखना होगा कि क्या KJR का एक्टिंग डेब्यू इस फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीत पाता है या नहीं.