
Ananya Panday Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके तमाम फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. ऐसे में उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान (Suhana Khan) भला कैसे पीछे रह जाती. अनन्या को जन्मदिन की बधाई देते हुए सुहाना ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं.
सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक टिकटोक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अनन्या पांडे, भाई अबराम खान (Abram Khan) और दोस्त शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) संग नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने एक हॉट फोटो भी पोस्ट की है जिसमें वो अनन्या और शानाया कपूर के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर इनकी ये फोटो खूब वायरल हो रही है और लोग इनकी आपसी बॉन्डिंग की चर्चा भी कर रहे हैं. सुहाना, अनन्या और शनाया बचपन के दोस्त हैं और आज भी उनकी ये दोस्ती यूं ही बरकरार है.

बता दें कि सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही उनकी काफी शानदार फैन फॉलोविंग है. वहीं बात करें अनन्या पांडे की तो उन्होंने टाइगर श्रॉफ और तारा सूतारिया के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हाल ही में अनन्या ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में नजर आईं थी.