गुलाबो सिताबो के बाद अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों के भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की चर्चा हुई तेज
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. जिसके चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) का भी हाल बेहाल हो रखा है. ऐसे में मेकर्स अब इस नुकसान को कम से कम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए वो नए नए रास्ते तलाश रहें हैं. जिन मेकर्स की फिल्में बनकर तैयार है उनमे से कई अब सिनेमाघरों की बजाए OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज करने की आप्शन तलाश रही हैं. ABP न्यूज़ की खबर की माने तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) के बाद अब उनकी दो और फिल्मों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की तयारी चल रही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे को लेकर इसके निर्माता अलग अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कह रहें हैं.

एबीपी न्यूज ने चेहरे के मेकर आनंद पंडित से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते हम चेहरे के डिजिटल पर रिलीज करने के बारे में सिच रहे हैं. हालांकि किसी भी नतीजे पर जाने से पहले जून का इंतजार किया जाएगा.

तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक नागराज मंजुले की फिल्म झुण्ड को लेकर भी मेकर्स इसी तरह की प्लानिंग कर रहें हैं. लेकिन उससे पहले फिल्म से जुड़े तमाम लोगों की सहमति बेहद जरूरी है. जिसके बाद ही इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर फैसला किया जाएगा.