Amitabh Bachchan to Become Voice of Alexa: अमिताभ बच्चन बनेंगे एलेक्सा की नई आवाज, Amazon के साथ की साझेदारी
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan to Become Voice of Alexa: बॉलीवुड के महानायक अब जल्द ही अमेजन एलेक्सा की नई आवाज के रूप में नजर आएंगे. अमेजन ने अपनी इस नई योजना के लिए बिग बी (Big B) के साथ साझेदारी की है. अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा. इसका नाम रखा गया है बच्चन एलेक्सा जिसमें बिग बी की आवाज में चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी, कविताओं समेत अन्य चीजें शामिल होंगी. इस सेवा को 2021 से शुरू किया जाएगा जिसके लिए उपभोगताओं को तय शुल्क चुकाना होगा.

अमेजन की मानें तो लोग इस सेवा का एक अनुमना एलेक्सा पर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें एलेक्सा को ऑन करके कहना है, "Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan.”

अमिताभ बच्चन बनेंगे एलेक्सा की नई आवाज (Photo Credits: Amazon)

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan KBC 12: अमिताभ बच्चन ने शेयर की ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के सेट की फोटो तो रणवीर सिंह ने कर दिया ऐसा कमेंट!

अपनी इस नई पार्टनरशिप पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है. चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. अपनी इस वॉइस  टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा.

गौरतलब है कि 77 साल की उम्र में भी जिस तरह से बिग बी एक के बाद वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटे हुए हैं ये देखना सभी के लिए प्रेरणादायक है. बात करें उनके अन्य प्रोजेक्ट्स की तो वो जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति 12' लेकर दर्शकों के सामने पेश होंगे.